
श्यामदेउरवा में मोहर्रम जुलूस के दौरान फाड़ा गया सीएम योगी का पोस्टर , पुलिस ने पांच को भेजा जेल
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के बड़हरा बरईपार में बीते बुधवार देर रात मोहर्रम जुलूस में सीएम योगी के पोस्टर को कुछ अराजक तत्वों ने फाड़ दिया। कुछ देर बाद वहां पुलिस ने जुट रही भीड़ को तितर-बितर किया। वहीं इस मामले में पुलिस ने 9 नामजद समेत दर्जनों अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया है।मामले में धारा 147, 352, 504, 506, 427, एससी एसटी के तहत इसरार पुत्र सज्जाद ,सलमान पुत्र मैनुद्दीन,सहजाद पुत्र हसीबुल्लाह,जावेद पुत्र किस्मत खान,हैदर पुत्र मैनुद्दीन,शमशेर पुत्र जब्बार ,भोलू पुत्र हेसामू,सफीकुर्रहमान पुत्र अलीशेर
दर्जनों अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।जुलुस के दौरान घर पे टंगे बैनर को फाड़ा गया ।श्यामदेउरवां क्षेत्र के अतिसंवेदनशील ग्राम बड़हरा बरईपार में बुधवार रात को मोहर्रम पर्व के मद्देनजर सातवीं का जुलूस निकाला गया था। जुलूस में सुरक्षा के दृष्टिगत स्थानीय पुलिस भी मौजूद रही। बताया जा रहा है कि चौराहे पर स्थित भीरथ के छत वाली दीवार पर सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ क्षेत्रीय विधायक ज्ञानेंद्र सिंह का बैनर पोस्टर लगा था जिसे जुलूस में शामिल कुछ युवाओं द्वारा फाड़ा जाने लगा।यह देख कर कुछ लोगों ने विरोध जताया। विवाद होता देख पुलिस ने मोर्चा संभाला और भीड़ को वहां से हटा दिया। इस दौरान मुख्यमंत्री का फोटो कई जगह फटा पाया गया।
श्यामदेउरवा थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि मामले कुल 9 व दर्जनों अज्ञात के विरुद्ध संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है। जिनको रविवार को जेल भेज दिया गया है। बाकी की गिरफ्तारी की जा रही है।
यह भी पढ़ें : Maharajganj :स्कूल में डांस टीचर पर बैड टच का आरोप, गुस्साए अभिभावकों ने की जमकर पिटाई,मुकदमा दर्ज भेजा गया जेल